चौपाल आ सकते है 28 को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

(कमल शर्मा)
चौपाल आ सकते है 28 को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिमला/चौपाल: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चौपाल दौरा 28 मई को लगभग होना सुनिश्चित है।हालांकि अधिकारिक सूचना बाद में हो सकती है सूत्रों की माने तो शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर चौपाल में आजीविका भवन का उद्घाटन कर सकते है और 29 को सुबह सराहा  देव दर्शन करने भी जाएगे। उसके पश्चात नेरवा एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने जाएगे।

रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री का चौपाल क्षेत्र से उनके पूर्वज पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर राम लाल का पुराना नाता रहा है अब रोहित ठाकुर का इंतजार चौपाल में उनके समर्थक और चाहने वाले बेसब्री से कर रहे है। उल्लेखनीय है कि चौपाल में उनको चाहने वाला बड़ा वर्ग है।

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …