राजगढ़ में जिला स्तरीय बैसाखी मेला अंतिम दिन रही भारी भीड़ लोगों के लिए रहा खुशी का दिन

राजगढ़ में जिला स्तरीय बैसाखी मेला अंतिम दिन रही भारी भीड़ लोगों के लिए रहा खुशी का दिन

16अप्रैल 2023
सीएनबीन्यूज़4( ब्यूरो):-इस बार राजगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया गया बैसाखी मेला मेले के अंतिम दिन  सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोग नाटी पर झूमते नजर आए  इस बार दिशा सांस्कृतिक कलामंच कुपवी दल की प्रस्तुति सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित एवं आकर्षण का केंद्र  बनी रही मीडिया से बात  मे दिशा सांस्कृतिक कलामंच कुपवी के प्रधान देवेंदर दांगी ने बताया कि एक समय था जब पहाड़ी महफिल को शादी विवाह आदि उत्सव पर लगाईं जाती थी जिसे पहाड़ी मे मुजरा कहते हैं आज डीजे का परिचलन है धीरे-धीरे महफिल लुप्त होती जा रही है इसी कड़ी मे महफिल को लुफ्त होने से बचाने के लिऐ हमारा ग्रुप प्रयास कर रहा है उन्होंने बताया कि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहाड़ी महफिल की प्रस्तुति होनी चाहिए

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …