कमल शर्मा
चौपाल की अवनी कोछड़ मैहता बनी डिप्टी एडवोकेट जनरल
शिमला/चौपाल:(ब्यूरो):चौपाल क्षेत्र के ग्राम झीना की वासी एडवोकेट अवनी कोछड़ मैहता को हिमाचल सरकार ने डिप्टी एडवोकेट जनरल प्रदेश हाईकोर्ट में नियुक्त किया है अवनी, एडवोकेट अविन्व मैहता की धर्मपत्नी है दोनों पेशे से वकालत में है इस नियुक्ति के लिए अविन्व के पिता प्रोफेसर मनोज मैहता माता नीना मैहता व मैहता परिवार और कोछड़ परिवार ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद व आभार प्रकट किया हैहिमाचल सरकार ने इस लिस्ट में 10 एडिशनल,14डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किए, इस से पहले प्रथम लिस्ट में सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय को मजबूत करने के लिए 13 सीनियर और एडिशनल एडवोकेट जनरल की नियुक्ति की थी काबिले गौर है चौपाल को वर्तमान सरकार में उक्त नियुक्तियों में आई एन मैहता मिस्टर धलटा और अब अवनी को नियुक्ति मिलने से सुखविंदर सरकार ने चौपाल वासियों को 3 श्रेष्ठ पदों पर नवाजा है चौपाल क्षेत्र के लोग गदगद है।
शाबाश: चौपाल की बेटी बहु ने किया गौरवान्वित बनी डिप्टी एडवोकेट जनरल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट : cnbnews4
———————-