शिमला(ब्यूरो):-बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी नेगी ने कोटगढ़ के जडोल टिकर नमे 20करोड 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीए स्टोर का निरीक्षण किया ।
उन्होंने बताया कि एचपीएमसी जडोल टिक्कर में वर्ल्ड बैंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाले 13.8 मीट्रिक टन सीए स्टोर, ग्रेडिंग पैकिंग लाइन, व मोबाइल हाइड्रो कूलिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया।बागवानी मंत्री ने एचपीएमसी_ पीआईयू के अंतर्गत कार्य करने वाले सिविल व मैकेनिकल अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर सीए स्टोर, ग्रेडिंग पैकिंग लाइन तथा मोबाइल हाइड्रो कूलिंग यूनिट को आगामी चोरी व सेब सीजन से पूर्व निर्मित करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके। बागवानी मंत्री का एच पीएनसी जडोल टिक्कर शाखा में पहला दौरा होने पर स्थानीय बागवानों व एचपीएससी के शाखा प्रबंधक भगत राम ठाकुर तथा अन्य कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन व स्वागत किया गया।इस दौरान एचपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस प्रेम कैथला, बीडीसी सदस्य सिद्धार्थ चौहान, सतीश ब्लैक, रचित बैहक अध्यक्ष ट्रक ऑपरेटर यूनियन, बिहारीलाल, रोशनलाल हेमराज, हुकुमचंद ,बबलू केथला ,कुलदीप सिंघा आदि लोगों ने सीएस जोर से संबंधित मंत्री के साथ बैठक कर जानकारी प्रदान की।