

कमल शर्मा
चौपाल की गढ़ा पंचायत के उपप्रधान ने पंचायतीराज मंत्री से की शिष्टाचार भेंट
शिमला/चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं गढ़ा पंचायत के उप प्रधान दिनेश घुंटा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से शिष्टाचार भेंट की

और उनको टोपी पहना कर सम्मानित किया घुंटा ने चौपाल की गढ़ा पंचायत में विकास को लेकर मंत्री से कुछ मांगे की मंत्री ने विकास का पूरा भरोसा दिलाया काबिले गौर है दिनेश
घुंटा चौपाल की राजनीति में हमेशा से सक्रिय रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में अपनी सेवाएं संगठन को दे चुके है पिछले विधानसभा चुनाव में भी अपनी
राजनीतिक भूमिका बखूबी अदा कर चुके है बिजली पानी सड़क और सफाई ब्यवस्था को ले कर हमेशा जन हित की समस्याओं को चौपाल में उजागर करते रहे घुंटा चौपाल के युवा नेता होने के साथ कोविड के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे कर अच्छी भूमिका अदा कर चुके है दिनेश घुंटा ने बताया चौपाल के विकास को ले कर पंचायतों में विकास को आगे बढ़ाने के लिए पंचायतीराज मंत्री से पूरा आश्वासन मिला है घुंटा ने कहा अनिरुद्ध सिंह के मार्ग दर्शन में उनको संगठन में काम करने का मौका मिल चुका है।

CNB News4 Himachal Online News Portal