कमल शर्मा
चौपाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनीश दिवान ने की मुख्यमंत्री से भेंट
चौपाल:-(22जनवरी)चौपाल विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनीश दिवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से एक शिष्टाचार भेंट की और युवा कांग्रेस के संगठन को चौपाल में और मजबूत करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया मुख्यमंत्री को उत्तराखंड में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में लगी खुद की ड्यूटी के बारे में भी अवगत करवाया अनीश दिवान ने बताया आने वाले समय मे चौपाल में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई को मजबूत करने का भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया काबिले गौर है चौपाल विधानसभा के युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष अनीश दीवान, शिमला सचिवालय में नवयुक्त मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और समस्त चौपाल की जनता की तरफसे उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी, साथ ही युवा अध्यक्ष ने चौपाल के विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से विस्तार में चर्चा की, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि वह विधानसभा चौपाल के विकास कार्य में कोई भी कमी नहीं आनी देगे। साथ ही युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए अपना विशेष आशीर्वाद देने की मांग की।