कमल शर्मा
चौपाल एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर में लिपटा
चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध
चौपाल के निचले क्षेत्र में वर्षा शीत लहर जारी
शिमला/चौपाल:(20जनवरी):- जिला शिमला के चौपाल सब डिवीजन में ऊपरी क्षेत्र में हल्का हिमपात होने से यहां के पहाड़ एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए। हल्के हिमपात से चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध हो गया है हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा चौपाल शिमला मार्ग को खोले जाने का कार्य मशीनें लगाकर जारी रखा हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को चौपाल शिमला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।उधर चौपाल में जहां ऊपरी क्षेत्र में हिमपात हुआ है वही निचले क्षेत्रों में वर्षा होने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है इस बार की बर्फबारी और वर्षा बागवानी नगदी फसल इत्यादि के लिए कृषि का काम करने वह बागवानी के लिए बर्फबारी और वर्षा लाभकारी मानी जा रही है एक अनुमान के मुताबिक चौपाल मुख्यालय पर बीती रात को शुरू हुई बर्फबारी होने से करीब 3 इंच बर्फ चौपाल मुख्यालय पर तथा चौपाल के ऊंचाई वाले क्षेत्र जिस तरफ से चौपाल से राजधानी शिमला के लिए ट्रैफिक चलता है इस तरफ रियूनी से आगे छारकी खिड़की चंबी तक काफी अधिक बर्फबारी हुई है जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अति आवश्यक स्थिति में ही सफर करें बर्फ सुरक्षा की दृष्टि से रात इत्यादि में बर्फ वाले क्षेत्रों से सफर ना करने की अपील की बर्फ में वाहनों को सही दूरी बना कर चलाए। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार चौपाल शिमला मार्ग तथा अन्य सड़कों को खोले जाने का कार्य प्रगति पर है सड़कों पर लोगों को असुविधा ना हो सड़कों को तुरंत प्रभाव से खोला जा रहा है ।
www.cnbnews4himachal.com