सीएनबीन्यूज़4हिमाचल: शिमला

हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कुमार रतन को हिमाचल सरकार का नया “एडवोकेट जनरल” नियुक्त किया गया है जो सरकार की ओर से विभिन्न मामलों की पैरवी करेंगे।

इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। काबिले गौर है प्रदेश की वर्तमान सरकार अनुभवी और प्रदेश की हर सोसायटी में ऐसे लोगों को आगे लाने के लिए प्रयासरत दिख रही है जो सदियों से काबलियत रखने के बावजूद भी कही आगे नही आ पा रहे थे। जाहिर है मुख्यमंत्री आम लोगों के बीच संघर्ष का रास्ता पार करके करीब 35 वर्षों के बाद उच्च पद पर पहुंचे हैं जाहिर है नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री की काबलियत पर पैनी नजर बनी हुई है सरकार के एक्शन मोड पर दिखने से ब्यवस्था बदलेगी ये दिखना शुरू हो गया है।

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …