कमल शर्मा
चौपाल: चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलवीर वर्मा की क्षेत्र से तीसरी बार लगातार जीत से बीजेपी ने चौपाल में अपना परचम लहराया भाजपा उम्मीदवार बलवीर वर्मा ने 25873 मत प्राप्त कर 5033 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार रजनीश किमटा पर बढ़त बना कर चौपाल की सीट जीत ली रजनीश किमटा को 20351 मत प्राप्त हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक इस बार आज़ाद के रूप में चुनाव लड़ चुके डॉ सुभाष मंगलेट को 13706 मत मिले और बलसन के अशोक शर्मा को463 मत मिले विधायक बलवीर वर्मा और अशोक शर्मा एक ही गांव से है। बसपा के भगत लाल को 382 मत और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उदय सिंघटा को 413 मत मिले भगत लाल और उदय डॉ सुभाष के इलाका नेवल के नजदीकी क्षेत्र से है। नोटा में 550 मत पड़े कुल मत 62227 थे चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा इस चुनाव में शुरू से लेकर अंतिम राउंड तक मतगणना के चलते लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर अपनी बढ़त बरकरार रखे रहे 5033 मतों से चौपाल से चुनाव जीत गए ।परिणाम आने के उपरांत चौपाल में वर्मा समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया पटाखे फोड़े लड्ड़ू बांटे चौपाल स्कूल ग्राउंड से बाजार तक जीत का जलूस निकाल कर नारेबाजी के साथ जीत को सेलिब्रेट किया तदुपरांत सभी ने मिल कर तीसरी बार जीते चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा के साथ “गुच्छी” की सब्जी के साथ सात्विक भोजन किया। बलवीर वर्मा ने इस जीत के लिए चौपाल की जनता का धन्यवाद किया।