पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ मंगलेट का आक्रमक रुख कहा चुनाव लड़ रहा हु

पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट

कमल शर्मा:चौपाल
17-10 -2022
चौपाल के पूर्व विधायक डॉ मंगलेट का आक्रमक रुख कहा चुनाव लड़ रहा हु
चौपाल:-कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा उनका टिकट “चौपाल” की जनता है” चौपाल से आजाद प्रत्याशी बन कर चुनाव लड़ने जा रहा हु
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी उनके सभी विकल्प खुले है पार्टी बंधन से मुक्त हो कर अब फैसला चौपाल की जनता पर छोड़ चुका हूं
उधर चौपाल में कांग्रेस संगठन  के लोक प्रिय मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मैहता की अध्यक्षता में कोर कमेटी के सदस्यगण पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट को कांग्रेस के पक्ष में काम करने के लिए उनको मनाने का प्रयास कर रहे है। काबिले गौर है ब्लाक कांग्रेस प्रेसिडेंट सुरेंद्र मोहन पार्टी में अपनी शराफत के लिए प्रसिद्ध है कार्यकता उम्मीद कर रहे है मंगलेट चौपाल ब्लॉक कांग्रेस की बात मान जाएगे ?
उधर डॉ सुभाष मंगलेट ने तीखा ब्यान देकर कांग्रेस प्रभारी “राजीव शुकला” पर राजनीतिक हमला बोल दिया है मंगलेट का सोशल मीडिया पर वायरल बयान
“काग्रेस और बीजेपी से” कोई बैर नही शुक्ला की खैर नही।इस बयान के बाद चौपाल की राजनीति में भूचाल आ गया है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता डैमेज कंट्रोल में जुट गए है। सरकार आने पर मंगलेट को सरकार में सम्मान जनक पद देने का “एक लाईन का समझौता” की भी बात चल रही है। उधर मंगलेट समर्थक कोर कमेटी के सदस्य बसंत नेवली कांग्रेस के टिकट आवंटन को ले कर सवाल उठा चुके है अब आखरी फैसला मंगलेट और उनके समर्थकों का अहम भूमिका इस चुनाव में अदा करेगा मंगलेट को मानने में कांग्रेस कामयाब हो जाती है तो चौपाल में चुनाव जीतने को ले कर भाजपा विधायक बलवीर वर्मा को शुरू से सोचना पड़ेगा अब बाजी मंगलेट को चुनाव में खड़े रखने वालों के हाथ मे है जिस में हार्डकोर ग्रुप की संख्या अधिक है ऐसे में कांग्रेस को चुनाव में नामांकन वापिस लेने से पहले मंगलेट फैक्टर पर गंभीरता से सोचना होगा ।


Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …