कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल में एसडीएम ने बुजुर्गों को किया सम्मानित
चौपाल: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर चौपाल उपमंडल में वृद्धों के लिए स्थापित वृद्ध आश्रम में पहुंच कर चौपाल के एसडीएम चेत सिंह ने यहाँ सभी बुजुर्गों का कुशल क्षेम लिया और उनकी दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की उन्होंने इस अवसर पर बृद्ध आश्रम में समाजसेवी संस्था चौपाल मानव कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने बृद्ध आश्रम में सभी बुजुर्गों को सम्मानित किया इस मौके उन्होंने ने सम्बोधित करते हुए कहा बुजुर्गों के आशीर्वाद से समाज को अनुभव और एक सही दिशा में आगे बढ़ने का अनुभव मिलता है। उन्होंने कहा इस उम्र में सभी ने पहुचना है ढलती उम्र में बुजुर्गों की उपेक्षा जहाँ भी होती है वो सही नही है जो आगे के भविष्य को चिंतित करता है। उन्होंने कहा जिस परिवार में बुजुर्ग होते है वो परिवार बुजुर्गों के आशीर्वाद से तरक्की करते है क्यों कि बुजुर्गों का मार्गदर्शन हमेशा उनकी हर तरक्की के पीछे रहता है। इस अवसर पर चौपाल मानव कल्याण समिति के निदेशक केशव राम लोदटा आईटीआई के चेयरमैन देवदत्त शर्मा पूर्व नगरपंचायत उपाध्यक्ष जगमोहन मधाईक इलेक्शन कनूनगो पेरणा मैहता,सहित अन्य सीनियर सिटीजन इस मौके आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।
——